IAS Officer Transfer and New Posting: इस सीनियर IAS को अचानक आया मोदी सरकार का बुलावा.. बने केंद्रीय विद्यालय के कमिश्नर, राज्य ने तत्काल किया रिलीव
केवीएस आयुक्त का पद देश की स्कूल शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण माना जाता है। यह पद शिक्षकों की भर्ती, प्रशिक्षण और स्थानांतरण, नए विद्यालयों की स्थापना और राष्ट्रीय शिक्षा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारियां निभाता है।
IAS Officer Transfer and New Posting || Image- IBC24 News File
- हरियाणा IAS विकास गुप्ता केवीएस आयुक्त नियुक्त
- राज्य सरकार ने तत्काल किया रिलीव
- केवीएस में 1200 से अधिक स्कूल संचालित
IAS Officer Transfer and New Posting: चंडीगढ़: हरियाणा के 2001 बैच के आईएएस अधिकारी विकास गुप्ता को केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने उन्हें तत्काल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले वे हरियाणा में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव पद पर कार्यरत थे और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) के सदस्य सचिव भी रहे।
📍#Delhi
Vikas Gupta, #IAS officer of #Haryana 2001 batch, has been appointed as Commissioner, KVS Department of School Education, Government of India.@IASassociation @DoPTGoI #Bureaucratsmag pic.twitter.com/HcfauC5K9A— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) November 1, 2025
New Kendriya Vidyalaya Commissior: केंद्रीय विद्यालय शिक्षा मंत्रालय का स्वायत्त संगठन
दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता को विकास गुप्ता की जगह शहरी स्थानीय निकाय विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। मुख्य सचिव के आदेश के साथ ही विकास गुप्ता की नई जिम्मेदारी प्रभावी हो गई। केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है।
IAS Officers Centrel Deputation: देशभर में केवीएस के 1200 से अधिक स्कूल
IAS Officer Transfer and New Posting: इसकी स्थापना 1963 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों, रक्षा कर्मियों और अर्द्ध-सैनिक बलों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। वर्तमान में केवीएस के 1200 से अधिक स्कूल हैं, जिनमें 14 लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें 60 हजार से अधिक शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं।
Transfer Notification and Posting Order: राष्ट्रीय शिक्षा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी
केवीएस आयुक्त का पद देश की स्कूल शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण माना जाता है। यह पद शिक्षकों की भर्ती, प्रशिक्षण और स्थानांतरण, नए विद्यालयों की स्थापना और राष्ट्रीय शिक्षा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारियां निभाता है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



