Humayun Kabir Babri Masjid: पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद मामले पर भारी सियासत, कांग्रेस का दावा, भाजपा के इशारे पर हो रहा सब कुछ
Humayun Kabir Babri Masjid: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विधायक हुमायूं कबीर ने नई बाबरी मस्जिद की नींव रख दी है। बेलडांगा में नई मस्जिद के लिए ज़मीन पहले ही तय की जा चुकी थी। इस कार्यक्रम में सऊदी के मौलाना भी शामिल हुए हैं।
Humayun Kabir Babri Masjid || Image- Social Media File
- हुमायूं कबीर के दावे पर बढ़ी सियासत
- कांग्रेस-बिजेपी आमने-सामने
- बेलडांगा में भारी पुलिस बल तैनात
Humayun Kabir Babri Masjid: नई दिल्ली: आज 6 दिसंबर है यानी अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहाए जाने की बरसी। ऐसे में पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद ज़िले के भरतपुर सीट से टीएमसी निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने के दावे ने हंगामा कर रखा है। इस मामले पर जमकर सियासत और बयानबाज़ी देखने को मिल रही है। भाजपा ने जहाँ इसे स्टंट करार दिया है, वहीं कांग्रेस ने इसके पीछे भाजपा का इशारा होने का दावा किया है। इस ऐलान के बाद हुमायूं कबीर को तृणमूल कांग्रेस से बाहर कर दिया गया था, लेकिन वह अपने वादे पर अभी भी कायम नज़र आ रहे हैं। स्थिति को देखते हुए बेलडांगा में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
सांसद इमरान मसूद ने बोला हमला
हुमायूं कबीर के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास कराए जाने के मामले पर सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। न्यूज़ एजेंसी से हुई बातचीत में मसूद ने कहा, “ये लोग मानसिक रूप से बीमार हैं। मुसलमानों को भारत में शांति से रहने दें। भाजपा और उसके लोगों की तरह नफ़रत न फैलाएँ। अपनी राजनीति के लिए मस्जिद बनाने पर हंगामा क्यों मचा रहे हैं, जबकि यह सिर्फ़ इबादत के लिए है?” कार्तिगाई दीपम विवाद पर उन्होंने कहा, “हर विवाद का समाधान बातचीत से हो सकता है और ऐसा किया जाना चाहिए।”
#WATCH | Delhi | On suspended TMC MLA Humayun Kabir to lay foundation stone of Babri Masjid at Beldanga, Congress MP Imran Masood says, “These people are mentally sick. Let the Muslims live in peace in India. Do not spread hatred like BJP and its people do… Why create a fuss… pic.twitter.com/FXD2P0jO4M
— ANI (@ANI) December 6, 2025
‘भाजपा कर रही हुमायूं का इस्तेमाल’ – कांग्रेस
Humayun Kabir Babri Masjid: इसी तरह मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता अब्बास हफ़ीज़ ने कहा कि हुमायूं कबीर भाजपा के इशारे पर बाबरी मस्जिद बनाने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुमायूं कबीर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, ऐसे में बीजेपी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है।
लोगों का उमड़ा हुजूम, सऊदी से पहुंचे लोग
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विधायक हुमायूं कबीर ने नई बाबरी मस्जिद की नींव रख दी है। बेलडांगा में नई मस्जिद के लिए ज़मीन पहले ही तय की जा चुकी थी। इस कार्यक्रम में सऊदी के मौलाना भी शामिल हुए हैं। वहीं, लगभग 60 हजार लोगों के लिए बिरयानी भी बनाई गई है। इनमें 40 हजार मेहमान और 20 हजार स्थानीय लोग शामिल हैं। अलग-अलग जगहों से लोग ईंट लेकर बेलडांगा पहुंचे। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर नेताओं ने विरोध किया। टीएमसी पहले ही इस पर आपत्ति जता चुकी है और हुमायूं कबीर को सस्पेंड कर चुकी है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



