Milk Price Hike News: बड़ा झटका.. बढ़ने वाले है दूध के दाम.. खुद डेयरी मंत्री ने किया ऐलान, जानें कितना होगा इजाफा

देश में सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक मदर डेयरी जीएसटी कटौती के बाद हुआ यह फायदा 22 सितंबर से अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी।

Milk Price Hike News: बड़ा झटका.. बढ़ने वाले है दूध के दाम.. खुद डेयरी मंत्री ने किया ऐलान, जानें कितना होगा इजाफा

Milk Price Hike in Kerala || Image- PhotoStockEditor file

Modified Date: September 18, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: September 18, 2025 2:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केरल में दूध की कीमतों में जल्द इजाफा होगा।
  • मदर डेयरी ने UHT दूध के दाम घटाए।
  • GST राहत का फायदा ग्राहकों को सीधे मिलेगा।

Milk Price Hike in Kerala: बेंगलुरु: तिरुवनंतपुरम: महंगाई की मार झेल रही जनता को एक बार और बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल केरल के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जे. चिंचू रानी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में दूध की कीमतों में जल्द ही संशोधन किया जाएगा। केरल उच्च न्यायालय ने पहले ही MILMA को कीमतों में बदलाव लागू करने का अधिकार दे दिया है।

इस बारें में राज्य के डेयरी मंत्री का कहना है कि पड़ोसी राज्यों से सस्ती दरों पर दूध की आवक केरल के डेयरी बाजार के लिए एक बड़ा खतरा है। इसलिए, पाँच सदस्यों वाली कमेटी की सिफारिशों पर MILMA डेयरी किसानों को फायदा पहुँचाने के लिए कीमतों में बदलाव करने की तैयारी में है।

Milk Price Hike in Kerala: उन्होंने आगे बताया कि दूध उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना राज्य सरकार का पहला मकसद है। राज्य देश में दूध के लिए सबसे ज़्यादा कीमत अदा करता है। तमिलनाडु ₹34.72 प्रति लीटर और कर्नाटक ₹35.20 प्रति लीटर का भुगतान करता है, जबकि केरल ₹43.17 प्रति लीटर भुगतान करता है। बता दें कि, इन दिनों केरल विधानसभा में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर भी चर्चा हो रही है।

 ⁠

मदर डेयरी ने दी रहत

केरलमें कीमतों में इजाफे के बेच मदर डेयरी ने ऐलान किया है कि वह ग्राहकों को जीएसटी में मिली राहत का पूरा फायदा सीधे कीमतों में कटौती के रूप में देगा। यानी अब दूध से लेकर घी और मक्खन तक सब पहले से सस्ते दामों पर मिलेंगे। मदर डेयरी ने UHT दूध (ट्रेटा पैक) के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है।

Milk Price Hike in Kerala: बता दें कि देश में सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक मदर डेयरी जीएसटी कटौती के बाद हुआ यह फायदा 22 सितंबर से अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी।

READ MORE: Uttarpradesh News: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर ढेर, पुलिस एनकाउंटर में दोनों बदमाश मिट्टी में मिले

READ ALSO: Raipur Crime News: रायपुर में लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ मारपीट! मामूली बहस बना खूनी संघर्ष, झगड़े का वीडियो वायरल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown