खट्टर ने गुरुग्राम में 18वें शहरी गतिशीलता भारत प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

खट्टर ने गुरुग्राम में 18वें शहरी गतिशीलता भारत प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

खट्टर ने गुरुग्राम में 18वें शहरी गतिशीलता भारत प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
Modified Date: November 7, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: November 7, 2025 8:00 pm IST

गुरुग्राम, सात नवंबर (भाषा) केंद्रीय बिजली और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को यहां 18वें शहरी यातायात भारत (यूएमआई) सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी हरियाणा में पहली बार आयोजित हो रही है।

मंत्री ने सेक्टर 83 स्थित हयात होटल रीजेंसी में आयोजित इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

 ⁠

उन्होंने इलेक्ट्रिक ऑटो का भी निरीक्षण किया और उनमें से एक में अपने कार्यस्थल के लिए रवाना हुए।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन का विषय ‘शहरी विकास और यातायात के बीच संबंध’ है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार देश भर से 1,500 से अधिक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू भी सम्मेलन में शामिल हुए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में