किआ ने कारेंस की 44,714 इकाइयों को वापस मंगाया

किआ ने कारेंस की 44,714 इकाइयों को वापस मंगाया

किआ ने कारेंस की 44,714 इकाइयों को वापस मंगाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 4, 2022 11:09 am IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अपने यूटिलिटी वाहन ‘कारेंस’ की 44,174 इकाइयों को वापस मंगा रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक जिम्मेदार कंपनी होने से उसने इन वाहनों को वापस मंगाकर उनका निरीक्षण करने का फैसला किया है ताकि एयरबैग का संचालन करने वाले सॉफ्टवेयर में कोई खामी पाए जाने पर उसे सही किया जा सके।

किआ इंडिया ने कहा कि ‘कारेंस’ मॉडल की इन इकाइयों को स्वैच्छिक रूप से अधिकृत डीलरों के पास मंगाने का अनुरोध वाहन मालिकों से किया जाएगा ताकि एयरबैग के कंट्रोल सॉफ्टवेयर में किसी गड़बड़ी को ठीक किया जा सके।

 ⁠

किआ ने इस साल फरवरी में छह और सात सीटों वाले मॉडल कारेंस को बाजार में पेश किया था।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में