सिंगापुर में कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण श्रम बल की कमी

सिंगापुर में कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण श्रम बल की कमी

सिंगापुर में कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण श्रम बल की कमी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: May 18, 2021 1:00 pm IST

सिंगापुर, 18 मई (भाषा) सिंगापुर को कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों की वजह से मानव श्रम बल की कमी का सामना करना पड़ रहा है और वह पिछले साल देश से वापस गए प्रवासी कर्मियों के विकल्प की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर सके हैं।

सिंगापुर भारत, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और फिलीपीन के प्रवासी कर्मियों पर निर्भर है।

सिंगापुर के श्रम बल मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में दिसंबर 2020 में 10.23 लाख प्रवासी कर्मी काम कर रहे थे जो एक साल पहले के 14.3 लाख कर्मियों की संख्या से काफी कम है।

 ⁠

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के लोग विदेशों से होने वाले संक्रमण की संख्या कम करने के लिए सिंगापुर की सीमाएं ‘पूरी तरह से’ बंद करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन ‘साथ ही व्यावसायिक इकाइयां काम करने वालों की कमी से निपटने के लिए और कर्मियों को देश में आने की मंजूरी देने की अपील कर रही हैं।’

इसमें कहा गया कि प्रवासी कर्मियों ने अपने अनुबंध खत्म कर अपने-अपने देश लौटने का विकल्प चुना। साथ ही पिछले साल देश से जाने वाले कर्मियों की संख्या देश में आने वाले कर्मियों की संख्या से ज्यादा हो गयी।

मंत्रालय ने कहा, ‘विदेश से आने वालों के मध्यम से संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने के लिए सीमा प्रवेश पर पाबंदी के कारण हम सिंगापुर से वापस गए प्रवासी कार्यबल के विकल्प की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पाए हैं।’

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में