लॉरस लैब्स को डीआरडीओ से कोविड-19 की दवा 2डीजी के विनिर्माण, विपणन का लाइसेंस मिला

लॉरस लैब्स को डीआरडीओ से कोविड-19 की दवा 2डीजी के विनिर्माण, विपणन का लाइसेंस मिला

  •  
  • Publish Date - July 2, 2021 / 09:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दवा कंपनी लॉरस लैब्स ने शुक्रवार को कहा कि उसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) से कोविड-19 की दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2डीजी) के विनिर्माण और विपणन के लिए लाइसेंस मिला है।

लॉरस लैब्स ने शेयर बाजार को बताया कि देश में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 2डीजी के आपातकालीन उपयोग की इजाजत दी है।

कंपनी ने बताया, ‘‘लॉरस लैब्स ने 2डीजी के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के समक्ष पहले ही आवेदन कर दिया है।’’

इससे पहले डॉ रेड्डीज ने 28 जून को 990 रुपये प्रति पाउच के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 2डीजी को बाजार में उतारने की घोषणा की थी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय