लेंसकार्ट के आईपीओ को पहले ही दिन मिला पूर्ण अभिदान
लेंसकार्ट के आईपीओ को पहले ही दिन मिला पूर्ण अभिदान
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) चश्मे एवं लेंस की खुदरा विक्रेता लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड के 7,278 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन शुक्रवार को 1.13 गुना अभिदान मिल गया।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में 9,97,61,257 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 11,22,94,482 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 1.42 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को 1.31 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 41 प्रतिशत अभिदान मिला है।
लेंसकार्ट का आईपीओ चार नवंबर को बंद होगा। इसके लिए 382-402 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।
इस निर्गम के तहत 2,150 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और प्रवर्तकों एवं मौजूदा निवेशकों के 12.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है।
लेंसकार्ट ने सार्वजनिक निर्गम खुलने के पहले एंकर निवेशकों से 3,268 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
लेंसकार्ट के शेयर बीएसई और एनएसई पर 10 नवंबर को सूचीबद्ध किए जाएंगे।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



