एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ सात अक्टूबर को, मूल्य दायरा 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ सात अक्टूबर को, मूल्य दायरा 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ सात अक्टूबर को, मूल्य दायरा 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर
Modified Date: October 1, 2025 / 06:21 pm IST
Published Date: October 1, 2025 6:21 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) दक्षिण कोरिया के एलजी समूह की भारतीय इकाई, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का बहुप्रतीक्षित 11,607 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) सात अक्टूबर को बोली के लिए खुलेगा। इससे कंपनी मूल्यांकन लगभग 77,400 करोड़ रुपये (8.7 अरब अमेरिकी डॉलर) हो जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका पहला सार्वजनिक निर्गम नौ अक्टूबर तक 1,080-1,140 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में अभिदान के लिए उपलब्ध रहेगा। एंकर निवेशक छह अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे।

पिछले साल अक्टूबर में हुंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड के सूचीबद्ध होने के बाद, यह भारतीय शेयर बाजार में प्रवेश करने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी। इसके अलावा, यह एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के जून में 12,500 करोड़ रुपये और टाटा कैपिटल के छह अक्टूबर को खुलने वाले 15,500 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम के बाद, वर्ष 2025 का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

 ⁠

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ पूरी तरह से दक्षिण कोरिया स्थित मूल कंपनी द्वारा 10.18 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है, जो लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। जुटाई गई धनराशि दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी को जाएगी।

कंपनी की नोएडा और पुणे में विनिर्माण इकाइयां हैं जिनकी कुल स्थापित क्षमता 1,45,10,000 उत्पादों की है। 30 जून, 2025 तक कंपनी के पास 287 आपूर्तिकर्ताओं का एक व्यापक आपूर्तिकर्ता नेटवर्क था।

वित्तीय मोर्चे पर, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का परिचालन राजस्व वित्तवर्ष 2024-25 में 24,366.64 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 21,352 करोड़ रुपये था। इस अवधि में इसका शुद्ध मुनाफा 1,511 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,203 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में