एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को अंतिम दिन तक 54 गुना अभिदान मिला

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को अंतिम दिन तक 54 गुना अभिदान मिला

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को अंतिम दिन तक 54 गुना अभिदान मिला
Modified Date: October 9, 2025 / 07:57 pm IST
Published Date: October 9, 2025 7:57 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन तक 54.02 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जो संस्थागत खरीदारों की भारी भागीदारी के कारण संभव हुआ।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ को 3,85,33,26,672 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 7,13,34,320 थी।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा के लिए 166.51 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 22.44 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 3.54 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

 ⁠

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 3,475 करोड़ रुपये जुटाए।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर है, जिससे कंपनी का ऊपरी मूल्यांकन लगभग 77,400 करोड़ रुपये हो जाता है।

पिछले साल अक्टूबर में हुंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड की सूचीबद्धता के बाद, यह भारतीय शेयर बाजार में प्रवेश करने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी है।

यह आईपीओ पूरी तरह से दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी द्वारा 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है, जो लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से एक बिक्री पेशकश (ओएफएस) है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। जुटाई गई धनराशि दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी को जाएगी।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रमुख घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। कंपनी के उत्पाद भारत और विदेशों में ‘बी2सी’ और ‘बी2बी’ दोनों ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी उत्पादों के लिए स्थापना, मरम्मत और रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करती है।

कंपनी वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव सहित उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है। इसकी विनिर्माण इकाइयां नोएडा और पुणे, महाराष्ट्र में स्थित हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में