एलआईसी 290 करोड़ रुपये के जीएसटी नोटिस के खिलाफ करेगी अपील

एलआईसी 290 करोड़ रुपये के जीएसटी नोटिस के खिलाफ करेगी अपील

एलआईसी 290 करोड़ रुपये के जीएसटी नोटिस के खिलाफ करेगी अपील
Modified Date: September 22, 2023 / 10:08 pm IST
Published Date: September 22, 2023 10:08 pm IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को कहा कि वह जीएसटी प्राधिकरण, पटना से मिले 290 करोड़ रुपये के कर नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बिहार के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील), पटना ने ब्याज एवं जुर्माने के साथ माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान की मांग की है।

इस नोटिस के खिलाफ एलआईसी जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष तय समय के भीतर अपील दायर करेगी।

 ⁠

जीएसटी अधिकारियों ने एलआईसी पर बीमाधारकों से प्रीमियम अदायगी पर लिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट को नहीं लौटाने और कुछ अन्य उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में