पायलटों की तरह ट्रक चालकों के भी ड्राइविंग के घंटे तय होने चाहिये, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान |

पायलटों की तरह ट्रक चालकों के भी ड्राइविंग के घंटे तय होने चाहिये, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान

गडकरी ने कहा, पायलटों की तरह ट्रक चालकों के भी ड्राइविंग के घंटे तय होने चाहिये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : September 21, 2021/5:38 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यावसायिक ट्रक चालकों के लिए गाड़ी चलाने का समय तय किये जाने की वकालत की है। इसके अलावा उन्होंने वाणिज्यिक वाहनों में चालक को नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर लगाने पर भी जोर दिया।

गडकरी ने मंगलवार को कई ट्वीट कर कहा कि पायलटों की तरह ट्रक चालकों के लिए भी ड्राइविंग के घंटे निश्चित होने चाहिए। इससे थकान की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

read more: इंदौर में गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से तालाब में फेंकने पर नौ कर्मी बर्खास्त, प्राथमिकी भी दर्ज

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों से यूरोपीय मानकों के अनुरूप वाणिज्यिक वाहनों में वाहन चलाते समय नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर को लेकर नीति पर काम करने को कहा है।’’

उन्होंने कहा कि वह जिला सड़क समितियों की नियमित बैठक बुलाने के लिए मुख्यमंत्रियों और जिला कलेक्टरों को पत्र लिखेंगे। इससे पहले मंगलवार को गडकरी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (एनआरएससी) में नामित नए सदस्यों के साथ परिचय बैठक में शामिल हुए। मंत्री ने बताया कि उन्होंने परिषद की बैठक हर दो माह में आयोजित करने का निर्देश दिया है।

read more: शिअद ने चार्टर्ड उड़ान से दिल्ली जाने के लिए चन्नी व कांग्रेस नेताओं की आलोचना की

 
Flowers