अडाणी समूह को दिया गया कर्ज, कुल ऋण का 0.94 प्रतिशत: एक्सिस बैंक

अडाणी समूह को दिया गया कर्ज, कुल ऋण का 0.94 प्रतिशत: एक्सिस बैंक

अडाणी समूह को दिया गया कर्ज, कुल ऋण का 0.94 प्रतिशत: एक्सिस बैंक
Modified Date: February 4, 2023 / 07:56 pm IST
Published Date: February 4, 2023 7:56 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने शनिवार को कहा कि संकटग्रस्त अडाणी समूह को दिया गया कर्ज, उसके कुल ऋण का 0.94 प्रतिशत है।

बैंक ने शेयर बाजार से कहा, ”हम बैंक के ऋण मूल्यांकन ढांचे के अनुसार नकदी आवक, सुरक्षा और देनदारियों को चुकाने की क्षमता के आधार पर कर्ज देते हैं। इस आधार पर हम अडाणी समूह को दिए गए कर्ज के साथ सहज हैं।”

 ⁠

शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा गया है कि अडाणी समूह को दिया गया कर्ज मुख्य रूप से बंदरगाहों, पारेषण, बिजली, गैस वितरण, सड़क और हवाईअड्डों जैसे क्षेत्रों में काम कर रही कंपनियों के लिए है।

बैंक के बताया कि शुद्ध कर्ज के प्रतिशत के रूप में फंड-आधारित बकाया 0.29 प्रतिशत है, जबकि गैर-निधि आधारित बकाया 0.58 प्रतिशत है।

इसमें आगे कहा गया कि 31 दिसंबर 2022 तक बैंक के शुद्ध अग्रिमों के मुकाबले निवेश 0.07 प्रतिशत है।

एक्सिस बैंक ने कहा कि उसके पास 31 दिसंबर, 2022 तक 1.53 प्रतिशत के मानक परिसंपत्ति कवरेज के साथ एक मजबूत बहीखाता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में