एम ए गणपति बीसीएएस के प्रमुख बने
एम ए गणपति बीसीएएस के प्रमुख बने
नई दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम ए गणपति को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
वह उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गणपति की नियुक्ति को मंजूरी दी। उनका कार्यकाल 29 फऱवरी 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति तक रहेगा।
राकेश अस्थाना को अगस्त में सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद से बीसीएएस प्रमुख का पद खाली था।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



