मैक्रोटेक डेवलपर्स को दूसरी तिमाही में 202.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मैक्रोटेक डेवलपर्स को दूसरी तिमाही में 202.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2023 / 07:39 PM IST
,
Published Date: October 28, 2023 7:39 pm IST
मैक्रोटेक डेवलपर्स को दूसरी तिमाही में 202.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 202.8 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में उसे 932.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय मामूली रूप से घटकर 1,755.1 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,761.2 करोड़ रुपये थी।

मोइक्रोटेक डेवलपर्स ‘लोढ़ा’ ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करती है। इसने अब तक करीब 9.5 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की बिक्री की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘इस तिमाही के कमजोर रहने के बावजूद हमारा बिक्री-पूर्व प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। इस दौरान हमारी बिक्री बुकिंग 12 प्रतिशत बढ़कर 3,530 करोड़ रुपये हो गयी।’

इसके साथ ही वित्त वर्ष की पहली छमाही में मैक्रोटेक की बिक्री बुकिंग 6,890 करोड़ रुपये हो गई जो अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)