नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड दिल्ली-एनसीआर के आवासीय बाजार में उतरने की योजना बना रही है।
समूह यहां आवास परियोजनाओं के निर्माण के लिए भूखंड की तलाश कर रहा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में वृद्धि के लिए बहुत अवसर हैं।
मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स ‘लोढ़ा ब्रांड’ के तहत संपत्तियां बेचता है। कंपनी की इस समय मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में उपस्थिति है।
मैक्रोटेक डेवलपर्स के कार्यकारी निदेशक (वित्त) सुशील कुमार मोदी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बेंगलुरु में उसकी परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं और अब कंपनी एक नए शहर में प्रवेश करने के लिए तैयार है।
दिल्ली-एनसीआर के आवास बाजार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। हम जमीन की तलाश कर रहे हैं। हमें यह बाजार पसंद है। हम जानते हैं कि एनसीआर बाजार की अपनी बारीकियां हैं, इसलिए हम यहां अधिक सतर्क रहेंगे।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी जमीन अधिग्रहण के लिए भूमि मालिकों के साथ चर्चा कर रही है और इस वित्त वर्ष में कम से कम एक भूमि सौदे को पूरा करने की उम्मीद है।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)