महिंद्रा का 2020-30 के बीच वाहन कारोबार के राजस्व को आठ गुना करने का लक्ष्य

महिंद्रा का 2020-30 के बीच वाहन कारोबार के राजस्व को आठ गुना करने का लक्ष्य

महिंद्रा का 2020-30 के बीच वाहन कारोबार के राजस्व को आठ गुना करने का लक्ष्य
Modified Date: November 20, 2025 / 07:38 pm IST
Published Date: November 20, 2025 7:38 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) महिंद्रा समूह का लक्ष्य वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 2029-30 तक अपने वाहन कारोबार के एकीकृत राजस्व में आठ गुना बढ़ोतरी करना है। इसके लिए एसयूवी और हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर बड़ा दांव लगाया जा रहा है।

समूह के वाहन क्षेत्र ने वित्त वर्ष 2024-25 में 90,825 करोड़ रुपये का एकीकृत राजस्व दर्ज किया था, जो 2019-20 के मुकाबले 3.2 गुना ज्यादा है। महिंद्रा समूह ने अपने निवेशक प्रस्तुतीकरण में यह जानकारी दी।

दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला एसयूवी ब्रांड बनने के अपने लक्ष्य के बारे में बताते हुए समूह ने कहा कि उसके रोमांचक उत्पाद न केवल भारतीय यात्री गाड़ियों के बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करेंगे, बल्कि ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ही यूरोप में भी पकड़ मजबूत करेंगे।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 2031 तक भारत के अंतिम छोर तक इलेक्ट्रिक वाहनों को पहुंचाना है।

एमएंडएम ने आगे कहा कि वह दुनिया के 10 से ज्यादा बाजारों में इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात बढ़ाने की भी योजना बना रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में