महिंद्रा की दिसंबर में वाहन बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 86,090 इकाई

महिंद्रा की दिसंबर में वाहन बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 86,090 इकाई

महिंद्रा की दिसंबर में वाहन बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 86,090 इकाई
Modified Date: January 1, 2026 / 11:19 am IST
Published Date: January 1, 2026 11:19 am IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की दिसंबर 2025 में निर्यात सहित कुल बिक्री सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 86,090 इकाई हो गई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को बृहस्पतिवार को दी सूचना में बताया कि दिसंबर 2025 में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 50,946 इकाई हो गई जबकि 2024 दिसंबर में यह 41,424 इकाई थी।

इसमें कहा गया कि घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 24,786 रही जो 2024 दिसंबर की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक है।

 ⁠

एमएंडएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (मोटर वाहन विभाग) नलिनीकांत गोल्लागंटा ने कहा, ‘‘ कैलेंडर वर्ष 2025 सकारात्मक रुख के साथ समाप्त हुआ, जिसमें महिंद्रा ने एसयूवी और एलसीवी दोनों खंड में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की जो कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

कृषि उपकरण व्यवसाय में, दिसंबर 2025 में ट्रैक्टर की कुल बिक्री 31,859 इकाई रही जबकि 2024 की इसी अवधि में यह 22,943 इकाई थी। घरेलू ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 30,210 इकाई रही जबकि दिसंबर 2024 में यह 22,019 इकाई थी।

कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2025 में निर्यात इकाई रहा जो दिसंबर 2024 की तुलना में 78 प्रतिशत अधिक है।

एमएंडएम के कृषि उपकरण व्यवसाय के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ खरीफ की फसल कटाई के बाद अनुकूल फसल पैदावार से बाजार में नकदी प्रवाह की उपलब्धता में सुधार हुआ है। इसके अलावा मौसम की अनुकूल स्थिति और जलाशयों में पानी का पर्याप्त स्तर होने से रबी की बुवाई के रकबे में वृद्धि हुई है जिससे आने वाले महीनों में ट्रैक्टर की मांग बनी रहने की उम्मीद है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में