मालाबार गोल्ड देशभर में 5,000 से अधिक रिक्त पदों को भरेगा

मालाबार गोल्ड देशभर में 5,000 से अधिक रिक्त पदों को भरेगा

मालाबार गोल्ड देशभर में 5,000 से अधिक रिक्त पदों को भरेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: July 6, 2021 12:10 pm IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) केरल स्थित मालाबार गोल्ड एण्ड डायमंड ने मंगलवार को देशभर में उसके खुदरा परिचालन में 5,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिये नियुक्तियां करने की घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि उसकी मौजूदा रिक्तियां देशभर में उसके आभूषणों की खुदरा बिक्री, स्टोर के परिचालन और अकाउंटेंट के कामकाज से जुड़ी हैं। इनमें से आधी रिक्तियों को उपयुक्त महिला उम्मीदवारों के लिये रखा गया है।

कंपनी ने कहा है कि इसके साथ ही बीटेक और एमबीए के छात्रों के लिये प्रशिक्षुता और प्रशिक्षण की भी पेशकश की जा रही है। इसमें वह आभूषणों की खुदरा बिक्री और परिचालन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 ⁠

मालाबार गोल्ड ने मंगलवार को जारी बयान में कहा है कि आभूषणों के डिजाइन और विकास, डिजिटल मार्केटिंग, आभूषण विनिर्माण (आर्टिसंस), आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, मर्चेंडाइसिंग, प्रोजैक्ट क्रियान्वयन, वित्त एवं लेखा, बिजनेस विश्लेषण और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में नियुक्ति कार्य जारी है।

कंपनी ने कहा है कि इसमें से ज्यादातर नियुक्तियां कंपनी के मुख्यालय कोझीकोड और उसके क्षेत्रीय कार्यालयों बेंगलूरू, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता में हैं।

मालाबार समूह के चेयरमैन एम पी अहम्मद ने कहा, ‘‘कंपनी में नियुक्तियों का यह अभियान दुनिया में अग्रणी जवाबदेह आभूषण खुदरा ब्रांड बनने की हमारी सोच के अनुरूप है। कंपनी शोरूम की संख्या और कारोबार के मामले में दुनिया में आभूषण का प्रमुख ब्रांड बनने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। समाज के प्रति हम अपने दायित्व को समझते हैं और यही वजह है कि कंपनी ने 5,000 अतिरिक्त बेहतर रोजगारों का सृजन किया है।’’

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में