कोविड-19 के निशुल्क टीके के लिए आठ करोड़ रुपए खर्च करेगी मालाबार गोल्ड

कोविड-19 के निशुल्क टीके के लिए आठ करोड़ रुपए खर्च करेगी मालाबार गोल्ड

कोविड-19 के निशुल्क टीके के लिए आठ करोड़ रुपए खर्च करेगी मालाबार गोल्ड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: June 2, 2021 2:11 pm IST

मुंबई, दो जून (भाषा) खुदरा आभूषण विक्रेता मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने बुधवार को कहा कि वह कोविड-19 के एक लाख निशुल्क टीके उपलब्ध कराने के लिए आठ करोड़ रुपए खर्च करेगी। ये टीके धर्मार्थ सेवा संगठनों और अस्पतालों की मदद से दिए जाएंगे।

मालाबार ग्रुप चैयरमैन एम पी अहम्मद ने एक बयान में कहा, ‘देश कोविड-19 मामलों में आई तेजी से जूझ रहा है और ऐसे में इसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी हो गया है। यह पहल देशव्यापी टीकाकरण अभियान में योगदान देने की दिशा में उठाया गया हमारा पहला कदम है।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि कंपनी अपनी सेवाओं और बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल उन लोगों तक पहुंचने के लिए और उनके टीकाकरण के लिए करेगी जो बीमारी के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील है।

टीकाकरण अभियान कंपनी के परिसरों और शीर्ष अस्पतालों के सहयोग से निर्धारित जगहों पर चलाया जाएगा।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में