नयी दिल्ली / तोक्यो, 30 जनवरी (भाषा) जापान की प्रमुख वाहन कंपनी, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने सोमवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में 2.5 करोड़ घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने नौ जनवरी, 2023 को बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया।
सुजुकी ने वर्ष 1982 में मारुति सुजुकी के पूर्ववर्ती मारुति उद्योग के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए और दिसंबर 1983 में अपनी पहली कार – मारुति 800 – पेश की।
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा, मौजूदा समय में, भारत में 17 मॉडल का उत्पादन और बिक्री हो रहा है, और मारुति सुजुकी हाल ही में बढ़ते एसयूवी मॉडल में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है, साथ ही हाइब्रिड (पेट्रोल और बिजली से चलने वाले) और सीएनजी मॉडल को लोकप्रिय बनाने के प्रयास भी कर रही है।
हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल की संचयी बिक्री लगभग 21 लाख इकाई रही है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी 2012 में एक करोड़ की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था और जुलाई 2019 में दो करोड़ बिक्री का आंकड़ा प्राप्त किया। इस साल जनवरी में कंपनी ने 2.5 करोड़ बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नौ राज्यों में साइबर अपराध के तीन दर्जन से अधिक…
11 hours ago