मारुति सुजुकी इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 3,792 करोड़ रुपये पर

मारुति सुजुकी इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 3,792 करोड़ रुपये पर

मारुति सुजुकी इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 3,792 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 31, 2025 / 04:34 pm IST
Published Date: July 31, 2025 4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली वृद्धि के साथ 3,792 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 3,760 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

एमएसआई ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 40,493 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 36,840 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

एकल आधार पर मारुति ने 3,712 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 3,650 करोड़ रुपये की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।

पहली तिमाही में शुद्ध बिक्री बढ़कर 36,625 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 33,875 करोड़ रुपये थी।

स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडल बनाने वाली कंपनी ने कहा कि घरेलू यात्री वाहन उद्योग में अप्रैल-जून की अवधि में मांग में सुस्ती बनी रही।

इसमें कहा गया, ‘‘ कंपनी के लिए घरेलू बिक्री में 4.5 प्रतिशत की गिरावट की भरपाई निर्यात में 37.4 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि से हुई, जिसके परिणामस्वरूप तिमाही के लिए कुल बिक्री मात्रा में सालाना आधार पर 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’

मारुति ने पहली तिमाही में कुल 5,27,861 वाहन बेचे, जिनमें 4,30,889 इकाइयों की घरेलू बिक्री और 96,972 इकाइयों का निर्यात शामिल है।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में