मैक्स एस्टेट्स ने निवेशकों को शेयर बेचकर जुटाए 800 करोड़ रुपये

मैक्स एस्टेट्स ने निवेशकों को शेयर बेचकर जुटाए 800 करोड़ रुपये

मैक्स एस्टेट्स ने निवेशकों को शेयर बेचकर जुटाए 800 करोड़ रुपये
Modified Date: September 4, 2024 / 12:27 pm IST
Published Date: September 4, 2024 12:27 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्स एस्टेट्स ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 800 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वह इस धन का इस्तेमाल कारोबार के विकास के लिए करेगी।

कंपनी ने 29 अगस्त को अपना पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) पेश किया था जो तीन सितंबर को बंद हुआ।

मैक्स एस्टेट्स ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसने निवेशकों को 597.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर करीब 1.34 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं।

 ⁠

इस नियोजन के लिए न्यूनतम मूल्य 628.74 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

ये शेयर न्यूनतम मूल्य से 4.97 प्रतिशत छूट पर 25 पात्र निवेशकों को आवंटित किए गए। इनमें म्यूचुअल फंड कंपनियां इन्वेस्को इंडिया, निप्पॉन लाइफ इंडिया और कोटक शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी इस धन का इस्तेमाल विकास के लिए करेगी। वह रियल एस्टेट परियोजनाओं के विकास के लिए दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूमि अधिग्रहण भी करेगी।

मैक्स एस्टेट्स दिल्ली-एनसीआर में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। वह आवासीय तथा वाणिज्यिक परियोजनाओं का विकास करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में