मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने एलेक्सिस मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया अधिग्रहण

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने एलेक्सिस मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया अधिग्रहण

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने एलेक्सिस मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया अधिग्रहण
Modified Date: February 16, 2024 / 06:58 pm IST
Published Date: February 16, 2024 6:58 pm IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने नागपुर स्थित एलेक्सिस मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लि. में 99.90 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण 412 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस कदम के बाद एलेक्सिस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल (नागपुर) का नाम बदलकर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कर दिया गया है।

मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा कि एलेक्सिस हॉस्पिटल का सफलतापूर्वक अधिग्रहण ‘‘हमारी विकास रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमें नए अवसरों का उपयोग करने, हमारी क्षमताओं का विस्तार करने का अवसर देगा….।’’

 ⁠

एलेक्सिस हॉस्पिटल की स्थापना 2016 में की गई थी।

यह अधिग्रहण मैक्स हेल्थकेयर की पश्चिमी और मध्य भारत में विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में