मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट 2028 तक 3,700 बिस्तर जोड़ने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट 2028 तक 3,700 बिस्तर जोड़ने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट 2028 तक 3,700 बिस्तर जोड़ने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
Modified Date: April 29, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: April 29, 2025 1:46 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने मंगलवार को कहा कि भारत में प्रमुख स्थानों पर 3,700 बिस्तर (बेड) जोड़ने के लिए 2028 तक 6,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

सोई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मैक्स हेल्थकेयर के अस्पतालों की संख्या 2028 तक करीब 30 हो सकती है।

वर्तमान में इसके करीब 5,000 बिस्तर वाले 22 अस्पताल हैं।

 ⁠

द्वारका में 300 बिस्तर वाले ग्रीनफील्ड अस्पताल मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन से इतर उन्होंने कहा कि कंपनी ‘‘ अगले 10 वर्ष में जो भी कमाई करेगी, उसे स्वास्थ्य सेवा परिसंपत्तियां बनाने में पुनर्निवेशित करेगी।’’

सोई ने कहा,‘‘ ‘इस वर्ष केवल हम चार अस्पताल खोल रहे हैं। यह (द्वारका स्थित) उन चार में से पहला है।’’

मैक्स हेल्थकेयर इस वर्ष के अंत में मोहाली, मुंबई और नई दिल्ली में तीन अन्य अस्पताल खोलने की योजना बना रहा है।

समग्र विस्तार के लिए निवेश के बारे में पूछे जाने पर सोई ने कहा, ‘‘ यह लगभग 6,000 करोड़ रुपये होगा… हम इसे आंतरिक रूप से वित्तपोषित कर रहे हैं। हम अपने सभी मुनाफे को नए अस्पताल बनाने में निवेश करेंगे…’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में