मैक्स हेल्थकेयर का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 2.81 प्रतिशत घटकर 311 करोड़ रुपये पर |

मैक्स हेल्थकेयर का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 2.81 प्रतिशत घटकर 311 करोड़ रुपये पर

मैक्स हेल्थकेयर का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 2.81 प्रतिशत घटकर 311 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 05:39 PM IST, Published Date : May 22, 2024/5:39 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी कंपनी मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 2.81 प्रतिशत घटकर 311 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर ने 320 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

कंपनी ने लाभ में आई हल्की गिरावट के लिए पिछले साल की कम प्रभावी दर और नई इकाइयों में हुए नुकसान को जिम्मेदार ठहराया है।

इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 1.5 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। सालाना आमसभा में इस पर मुहर लगाई जाएगी।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में इसका सकल राजस्व बढ़कर 1,890 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले यह 1,637 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,278 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,084 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में इसका सकल राजस्व भी साल भर पहले के 6,236 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,215 करोड़ रुपये हो गया।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा, ‘‘मौजूदा अस्पताल नेटवर्क का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है और स्थिर नकदी प्रवाह आ रहा है। इससे हम विस्तार के अवसरों की तलाश कर पा रहे हैं।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)