मैक्स हेल्थकेयर का जून तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 295 करोड़ रुपये पर

मैक्स हेल्थकेयर का जून तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 295 करोड़ रुपये पर

मैक्स हेल्थकेयर का जून तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 295 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 1, 2024 / 07:24 pm IST
Published Date: August 1, 2024 7:24 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए शुद्ध लाभ मामूली रूप से बढ़कर 295 करोड़ रुपये हो गया है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 291 करोड़ रुपये रहा था।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट ने बयान में कहा कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 2,028 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,719 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अभय सोई ने कहा, “मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, द्वारका की शुरुआत के साथ हमने अबतक अपनी क्षमता में 900 से अधिक बिस्तर जोड़े हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में