मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट 4-5 वर्षों में बिस्तर क्षमता दोगुनी करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश |

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट 4-5 वर्षों में बिस्तर क्षमता दोगुनी करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट 4-5 वर्षों में बिस्तर क्षमता दोगुनी करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 01:22 PM IST, Published Date : April 16, 2024/1:22 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा कि अगले चार से पांच वर्षों में अपनी बिस्तर क्षमता को दोगुना कर 8,000 बिस्तर से अधिक करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना है। इसमें से आधा निवेश उत्तर प्रदेश में किया जाएगा।

कंपनी ने पिछले साल 940 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर लखनऊ में सहारा अस्पताल का अधिग्रहण किया था। उसने इसका नाम बदलकर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (लखनऊ) कर दिया है।

इसकी उत्तर प्रदेश में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इसमें शहीद पथ पर स्थित 5.6 एकड़ भूमि पर एक नया 500 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाना और अधिग्रहित सुविधा की क्षमता में वृद्धि शामिल है।

स्वास्थ्य सेवा प्रमुख को राज्य में अपनी दो सुविधाओं के जरिए 10,000 से अधिक नौकरियों का सृजन करने की उम्मीद है।

सोई ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ किसी भी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए यह पूर्व शर्त है कि वहां स्वास्थ्य सेवा का भी विकास हो… हम राज्य के विकास में हिस्सा लेना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जो विकास (राज्य में) हो रहा है और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा में बहुत बड़े निवेश की आवश्यकता है।’’

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (लखनऊ) में मौजूद सोई ने उत्तर प्रदेश में तत्काल विस्तार पर कहा, ‘‘ कंपनी भविष्य में 300 बिस्तर और बढ़ाने पर विचार कर रही है।’’

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अभी 550 बिस्तर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा हमने शहीद पथ पर 500 बिस्तर वाला एक ग्रीनफील्ड अस्पताल बनाने के लिए जमीन खरीदी है। अगले कुछ वर्षों में हमारे पास 2,000 से अधिक बिस्तर होंगे… यह 2,500 करोड़ रुपये के निवेश पर होगा और हम 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार देंगे।’’

भारत में समग्र विस्तार के लिए निवेश पर उन्होंने कहा कि यह अगले चार से पांच वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा और बिस्तर की संख्या दोगुना होकर 8,000 बिस्तरों तक हो जाएगी।

वर्तमान में, कंपनी के पास 4,000 बिस्तर हैं और उसकी अगले चार से पांच वर्षों में 4,200 और बिस्तर जोड़ने की योजना है।

भाषा निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)