एमसीएक्स की बेस धातुओं में स्पॉट एक्सचेंज शुरू करने की योजना | MCX plans to launch spot exchange in base metals

एमसीएक्स की बेस धातुओं में स्पॉट एक्सचेंज शुरू करने की योजना

एमसीएक्स की बेस धातुओं में स्पॉट एक्सचेंज शुरू करने की योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 13, 2020/10:37 am IST

मुंबई, 13 अक्टूबर (भाषा) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) मूल धातुओं के लिए हाजिर बाजार मंच शुरू करने की योजना बना रहा है। कंपनी का मानाना है कि इससे इन धातुओं के बिखरे बाजार को संगठित करने और उसके विकास तथा बाजार में अनुशासन बढाने में मदद मिलेगी और साथ ही यह एक्सचेंज के डिलिवरी आधारित वायदा बाजार का अनुपूरक होगा।

एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी एस रेड्डी ने बयान में कहा, ‘‘हमारे पास तेजतर्रार हाजिर बाजार नहीं है। यह एक क्षेत्र है जिसमें भविष्य में हम उतरना चाहेंगे। स्पॉट एक्सचेंज से हम उचित मूल्य की खोज भी कर पाएंगे।’’

देश के सबसे बड़े जिंस एक्सचेंज का डिलिवरी आधारित बेस धातु वायदा एवं विकल्प में एकाधिकार है।

पिछले डेढ़ साल के दौरान एक लाख टन से अधिक की बेस धातुओं की डिलिवरी के बाद अब एक्सचेंज घरेलू स्तर पर सीसा वायदा की डिलिवरी शुरू करने पर विचार कर रहा है। अभी यह लंदन मेटल एक्सचेंज एक्सचेंज (एलएमई) पर होने वाले कारोबार पर अधारित है। अन्य बेस धातुओं के अनुबंध भी एलएमई पर ही ‘बेंचमार्क’ हैं।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)