MEP on Onion Exports: इन किसानों की हो गई चांदी… सरकार ने निर्यात पर लगा न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाया, अब मिलेगा खूब लाभ
MEP on Onion Exports: इन किसानों की हो गई चांदी... सरकार ने निर्यात पर लगा न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाया, अब मिलेगा खूब लाभ
RBI Agriculture Loan Scheme। Image Credit: File Image
MEP on Onion Exports: नई दिल्ली। सरकार ने प्याज के निर्यात के लिए पहले तय की गई न्यूनतम मूल्य सीमा (MEP) शुक्रवार को हटा दी। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्याज की अधिकता के बीच भारतीय किसानों को स्थितियों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
Read more: Ration Card E-KYC Update: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना… E-KYC के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, यहां चेक करें अपडेट
बता दें कि, सरकार ने पहले न्यूनतम निर्यात मूल्य के तौर पर 550 डॉलर प्रति टन की सीमा तय की थी। इसका मतलब यह था कि, किसान इस दर से कम कीमत पर अपनी उपज विदेश में नहीं बेच सकते थे।विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना जारी कर तत्काल प्रभाव से न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटा दिया।
Read more: Garba Rules: इस कार्ड के बिना नहीं मिलेगी गरबा में एंट्री, गैर हिंदुओं का प्रवेश होगा वर्जित, नवरात्रि से पहले राज्य सरकार ने जारी किए नियम
MEP on Onion Exports: यह कदम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले उठाया गया है, जो प्याज का प्रमुख उत्पादक राज्य है। इस कदम से प्याज के निर्यात को बढ़ावा मिलने की संभावना है। डीजीएफटी ने अपनी अधिसूचना में कहा, ‘‘प्याज के निर्यात पर न्यूनतम निर्यात मूल्य की शर्त तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक हटा दी गई है।’’

Facebook



