मर्सिडीज-बेंज की सितंबर तिमाही में घरेलू बिक्री में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि

मर्सिडीज-बेंज की सितंबर तिमाही में घरेलू बिक्री में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि

मर्सिडीज-बेंज की सितंबर तिमाही में घरेलू बिक्री में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 6, 2021 3:35 pm IST

मुंबई, छह अक्टूबर (भाषा) जर्मनी की प्रीमियम कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने घरेलू बाजार में सितंबर तिमाही में बिक्री में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,101 इकाइयां बेचीं।

वहीं मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जुलाई-सितंबर 2020 की अवधि में भारतीय बाजार में 2,058 कारों की बिक्री की थी।

कैलेंडर वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में खुदरा बिक्री में मजबूत सुधार, महामारी से प्रभावित दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) के बाद से आर्थिक गतिविधियों में आए सुधार को दिखाता है।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में बिक्री के शानदार प्रदर्शन के साथ, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जनवरी-सितंबर 2021 की अवधि में 8,958 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 5,007 इकाइयों की तुलना में 78 प्रतिशत की वृद्धि है। इसमें कंपनी के पूरी तरह से नये उत्पाद पोर्टफोलियो और ग्राहकों की भावना में आए बदलाव से मदद मिली।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘मर्सिडीज-बेंज की मजबूत साल-दर-साल बिक्री वृद्धि, जो विशेष रूप से 2021 की तीसरी तिमाही में ग्राहकों की मांग में आए एक मजबूत सुधार से दिखती है, इसमें उत्पादों की नयी श्रृंखला और बाजार में उत्साहजनक भावना दोनों से मदद मिली।’

भाषा प्रणव अजय

अजय


लेखक के बारे में