एमजी मोटर की स्थानीय साझेदारों, निवेशकों को हिस्सेदारी बेचकर धन जुटाने की योजना

एमजी मोटर की स्थानीय साझेदारों, निवेशकों को हिस्सेदारी बेचकर धन जुटाने की योजना

एमजी मोटर की स्थानीय साझेदारों, निवेशकों को हिस्सेदारी बेचकर धन जुटाने की योजना
Modified Date: May 10, 2023 / 07:09 pm IST
Published Date: May 10, 2023 7:09 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को बताया कि उसकी योजना अगले दो-चार वर्षों में स्थानीय साझेदारों व निवेशकों को हिस्सेदारी बेचकर लगभग 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने बताया कि वह इस राशि का उपयोग देश में अपने विस्तार के अगले चरण में करेगी।

चीन की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी एसएआईसी मोटर कॉरपोरेशन के स्वामित्व वाले ब्रिटिश ब्रांड एमजी मोटर का लक्ष्य जुटाई गई राशि से एक नया संयंत्र स्थापित करने व भारतीय बाजार में नए मॉडल पेश करने का है।

वाहन कंपनी का इरादा अपनी विस्तार योजनाओं के लिए धन जुटाने का है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि कंपनी अपनी मूल कंपनी से धन जुटाने के लिए दो साल से सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रही है।

कंपनी को इस मामले में खास सफलता नहीं मिली है और इसने अब जरूरी धन जुटाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है।

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजीव छाबा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान कहा कि कंपनी धन जुटाने के लिए अगले कुछ वर्षों में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली है।

छाबा ने कहा, “धन की जरूरत शुरुआती तौर पर गुजरात के हलोल में दूसरा संयंत्र खोलने के लिए होगी। इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता 1.8 लाख इकाई वार्षिक होगी। कंपनी इस संयंत्र से मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक समेत चार-पांच उत्पाद भी पेश करने वाली है।”

उन्होंने बताया कि कुछ पूंजी का उपयोग देश में चार्जिंग ढांचा तैयार करने में भी किया जा सकता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में