माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में तीन और डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए 16 हजार करोड़ का निवेश करेगी |

माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में तीन और डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए 16 हजार करोड़ का निवेश करेगी

माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में तीन और डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए 16 हजार करोड़ का निवेश करेगी

:   Modified Date:  January 19, 2023 / 08:29 PM IST, Published Date : January 19, 2023/8:29 pm IST

हैदराबाद, 19 जनवरी (भाषा) तेलंगाना सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट तीन और डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए 16,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे कुल प्रस्तावित केंद्रों की संख्या छह हो जाएंगी।

इस प्रमुख आईटी फर्म ने पहले ही वर्ष 2022 की शुरुआत में 16,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ तीन परिसरों में अपने पहले निजी इस्तेमाल वाले ‘डेटा सेंटर’ निवेश की घोषणा की थी। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि नई घोषणा के साथ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा यहां स्थापित किये जाने वाले डेटा केंद्रों की कुल संख्या छह हो जाएगी।

तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने कहा कि आने वाली परियोजनाओं के बारे में आईटी और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव जयेश रंजन और माइक्रोसॉफ्ट के लिए एशिया के अध्यक्ष अहमद मझारी की उपस्थिति में स्विट्जरलैंड के दावोस में माइक्रोसॉफ्ट कैफे में चर्चा की गई थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)