भारत में एडीबी की कंट्री निदेशक बनीं मिओ ओका |

भारत में एडीबी की कंट्री निदेशक बनीं मिओ ओका

भारत में एडीबी की कंट्री निदेशक बनीं मिओ ओका

:   Modified Date:  February 5, 2024 / 10:11 PM IST, Published Date : February 5, 2024/10:11 pm IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने सोमवार को मिओ ओका को भारत के लिए अपना कंट्री निदेशक नियुक्त किया।

वह ताकिओ कोनिशी की जगह लेंगी जिन्हें बैंक के मनीला स्थित मुख्यालय में दक्षिण एशिया का महानिदेशक बनाया गया है।

एडीबी ने बयान में कहा कि ओका कंट्री निदेशक के तौर पर भारत में एडीबी के कामकाज की कमान संभालेंगी। इस दौरान वह सरकार एवं अन्य विकास साझेदारों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए काम करेंगी।

जापान की नागरिक ओका ने कहा, ‘‘एडीबी भारत की समावेशी एवं हरित वृद्धि की गति को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

बयान के मुताबिक, वर्ष 1986 में भारत में अपना कामकाज शुरू करने वाले एडीबी ने भारत के विकास लक्ष्यों की प्राप्ति एवं आर्थिक वृद्धि में लगातार साझेदारी की है। भारत एडीबी का चौथा बड़ा शेयरधारक और वर्ष 2010 के बाद से बड़े उधारकर्ताओं में से एक है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers