डब्ल्यूईएफ के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में मोदी, चिनफिंग देंगे विशेष संबोधन

डब्ल्यूईएफ के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में मोदी, चिनफिंग देंगे विशेष संबोधन

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 07:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली/दावोस, 16 जनवरी (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ‘विश्व के हालात’ विषय पर विशेष संबोधन देंगे।

‘दावोस एजेंडा’ शिखर सम्मेलन का आयोजन लगातार दूसरी साल डिजिटल तरीके से हो रहा है।

शिखर सम्मलेन की शुरुआत सोमवार को चिनफिंग के संबोधन के साथ होगी। इसके बाद दो वर्चुअल सत्र होंगे जिनमें पहला कोविड-19 पर और दूसरा चौथी औद्योगिक क्रांति में प्रौद्योगिकी सहयोग पर होगा।

मोदी का विशेष संबोधन सोमवार शाम को होगा। उनके बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो का संबोधन मंगलवार को होगा।

कार्यक्रम की घोषणा करते हुए डब्ल्यूईएफ ने कहा कि ‘दावोस एजेंडा 2022’ ऐसा पहला वैश्विक मंच होगा जहां विश्वभर के महत्वपूर्ण नेता 2022 के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे। इस कार्यक्रम का विषय ‘विश्व के हालात’ है।

भाषा मानसी

मानसी