गिफ्ट वर्ल्ड एक्सपो में 650 से अधिक प्रदर्शकों ने 4,000 से ज्यादा ब्रांड का प्रदर्शन किया

गिफ्ट वर्ल्ड एक्सपो में 650 से अधिक प्रदर्शकों ने 4,000 से ज्यादा ब्रांड का प्रदर्शन किया

गिफ्ट वर्ल्ड एक्सपो में 650 से अधिक प्रदर्शकों ने 4,000 से ज्यादा ब्रांड का प्रदर्शन किया
Modified Date: July 27, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: July 27, 2025 2:52 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में स्थित भारत मंडपम में आयोजित तीन दिन के गिफ्ट वर्ल्ड एक्सपो-2025 में 650 प्रदर्शकों ने 4,000 से ज्यादा ब्रांड का प्रदर्शन किया।

आयोजक मेक्स एक्जीबिशन्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि 24 से 26 जुलाई तक आयोजित इस अंतरव्यापारिक (बी2बी) प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में आगंतुकों ने हिस्सा लिया। इसमें भारत के कोने-कोने से आए कॉरपोरेट खरीदार, सोर्सिंग प्रमुख, खुदरा विक्रेता, संस्थागत खरीदार और उद्यमी शामिल हुए।

आयोजक ने बताया कि 650 से अधिक प्रदर्शकों, 4,000 से अधिक ब्रांड और 30,000 से अधिक उत्पादों के प्रदर्शन के साथ, इस प्रदर्शनी ने व्यक्तिगत, कॉरपोरेट, उत्सव और लक्जरी गिफ्टिंग खंड के लिए एक प्रमुख सोर्सिंग केंद्र के रूप में अपना योगदान दिया।

 ⁠

मेक्स एक्जीबिशन्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हिमानी गुलाटी ने कहा, “यह संस्करण उपस्थिति, उत्साह और व्यावसायिक बातचीत की गुणवत्ता के मामले में हमारी उम्मीद से बेहतर रहा है। हमने खरीदारों को खास विकल्प चुनते, प्रदर्शकों को नवाचारों का प्रदर्शन करते और पारिस्थितिकी तंत्र को नए आशावाद के साथ प्रतिक्रिया करते देखा है।”

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के संस्करण ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय उपहार उद्योग किस दिशा में जा रहा है। आकर्षक हैम्पर्स और शादी के उपहारों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और घरेलू उपकरणों, स्टेशनरी एवं कार्यालय की आपूर्ति से लेकर सौंदर्य, स्वास्थ्य और वेलनेस गिफ्ट तक, इस शो ने खास, उद्देश्य-आधारित पेशकश के लिए बाजार की बढ़ती मांग की झलक दिखाई।

दिल्ली चैप्टर के समापन के साथ, गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो अब 11-13 सितंबर, 2025 को बेंगलूरु में आयोजित किया जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में