विदेशों में मामूली सुधार के बीच अधिकांश तेल-तिलहन मजबूत
विदेशों में मामूली सुधार के बीच अधिकांश तेल-तिलहन मजबूत
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) विदेशों में सुधार के रुख के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को अधिकांश तेल तिलहनों के दाम में मामूली मजबूती देखी गई। सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम में मामूली सुधार दर्ज हुआ जबकि मंहगे दाम पर लिवाली कमजोर रहने से सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में मामूली सुधार है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन डीगम तेल का आयात कम हुआ है और बाजार में सोयाबीन की उपलब्धता कम है। प्लांट वालों की ओर से मांग अधिक है और किसान नीचे दाम पर सोयाबीन की आवक कम कर रहे हैं। वैसे देखा जाये तो एमएसपी से सोयाबीन का दाम अभी भी 8-10 प्रतिशत नीचे ही है लेकिन इन किसानों को उम्मीद है कि उनकी फसल की खरीद, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जायेगी। इस कारण सोयाबीन तेल-तिलहन में सुधार है।
उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में पाम-पामोलीन के भाव ऊंचा बोले जाने से इन तेल कीमतों में सुधार है। दरअसल, इस ऊंचे दाम पर इसके लिवाल नहीं हैं। जाड़े में हल्के तेलों की मांग बढ़ने के कारण बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार आया।
सूत्रों ने कहा कि सरसों, मूंगफली और सूरजमुखी तेल मंहगा होने के बीच लिवाली कमजोर होने से इन तेल-तिलहनों के दाम स्थिर रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,925-6,975 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,575-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,530-2,830 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,400-2,500 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,545 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,775 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,575 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,450 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,175 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,175 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,100-5,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,800-4,850 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


