नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) टायर कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 174.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एमआरएफ लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 149.39 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
इस दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय भी 4,920.13 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,644.55 करोड़ रुपये हो गयी।
वहीं कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य अवधि में बढ़कर 5,484.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में 4,787.33 करोड़ रुपये रहा था।
एमआरएफ लिमिटेड ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 30 प्रतिशत के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।
इसके अलावा निदेशक मंडल ने एक अप्रैल, 2023 से पांच साल की अवधि के लिए अपने प्रबंध निदेशक अरुण मामेन को वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में पुर्ननियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।
भाषा रिया अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ 82.31 प्रति डॉलर…
32 mins ago