एमटीएनएल ने सरकारी गारंटी समर्थित 6,100 करोड़ रुपये के बॉन्ड के ब्याज भुगतान में चूक की

एमटीएनएल ने सरकारी गारंटी समर्थित 6,100 करोड़ रुपये के बॉन्ड के ब्याज भुगतान में चूक की

एमटीएनएल ने सरकारी गारंटी समर्थित 6,100 करोड़ रुपये के बॉन्ड के ब्याज भुगतान में चूक की
Modified Date: May 5, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: May 5, 2025 8:34 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) कर्ज में डूबी सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल, निर्धारित मानदंडों के अनुसार सरकारी गारंटी समर्थित 6,100 करोड़ रुपये के बॉन्ड का ब्याज भुगतान करने में विफल रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

एमटीएनएल ने नवंबर 2022 में कुल 6,109.6 करोड़ रुपये की राशि के लिए ऋण पत्र के रूप में 5,000 सरकारी गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय और कर योग्य बॉन्ड जारी किए थे।

एमटीएनएल, दूरसंचार विभाग (डीओटी) और बीकन ट्रस्टीशिप के बीच हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते (टीपीए) के भुगतान तंत्र के अनुसार, एमटीएनएल को देय तिथि से 10 दिन पहले पर्याप्त राशि के साथ एस्क्रो खाते में अर्ध-वार्षिक ब्याज जमा करना होता है।

 ⁠

सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी ने कहा, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि एमटीएनएल एस्क्रो खाते में पर्याप्त राशि जमा नहीं कर सका।’’

कंपनी ने बताया कि समझौते की शर्तों के अनुसार, बॉन्ड पर मूलधन और ब्याज के भुगतान में एमटीएनएल द्वारा किसी भी तरह की चूक होने पर भारत सरकार इसके लिए भुगतान करने को बाध्य है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में