म्यूचुअल फंड प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति सितंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 27.6 लाख करोड़ रुपये पहुंची

म्यूचुअल फंड प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति सितंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 27.6 लाख करोड़ रुपये पहुंची

म्यूचुअल फंड प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति सितंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 27.6 लाख करोड़ रुपये पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: October 5, 2020 4:16 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) म्यूचअल फंडों का संपत्ति आधार 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 27.6 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से मौजूदा इक्विटी वाले कोष में मूल्य बढ़ने से संपत्ति आधार बढ़ा है।

एसोसएिशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई)के आंकड़े के अनुसार 45 म्यूचुअल फंड इकइयों की प्रबंधन अधीन औसत परिसंपत्ति अप्रैल-जून तिमाही में 24.63 लाख करोड़ रुपये थी।

सैमको सिक्योरिटीज के रैंक एमएफ प्रमुख ओमकेश्वर सिंह ने कहा, ‘‘सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में प्रबंधन अधीन औसत परिसंपत्ति जून, 2020 तिमाही के मुकाबले बढ़ी है। इसका मुख्य कारण शेयर बाजार में तेजी के साथ इक्विटी से जुड़े कोष में निवेश मूल्य में वृद्धि है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘बांड मामले में करीब एक लाख करोड़ रुपये का अधिक प्रवाह हुआ है। इसमें से ज्यादातर पूंजी प्रवाह जुलाई 2020 में हुआ।’’

सभी पांच शीर्ष म्यूचुअल फंड हाउस एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आदित्य बिड़ला सनलाइफ एमएफ और निप्पन इंडिया एमएफ के प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति मे वृद्धि दर्ज की गयी है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में