एनबीसीसी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 82 करोड़ रुपये पर
एनबीसीसी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 82 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 81.90 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से गुरुग्राम आवासीय परियोजना में नुकसान की आशंका को देखते हुए प्रावधान किये जाने से कंपनी का लाभ कम हुआ है।
कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 97.72 करोड़ रुपये था।
एनबीसीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में कुल आमदनी बढ़कर 2,129.09 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,073.89 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 4,094.90 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान छमाही में 3,927.13 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



