एनसीसी को नवंबर में 553 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के मिले ठेके

एनसीसी को नवंबर में 553 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के मिले ठेके

एनसीसी को नवंबर में 553 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के मिले ठेके
Modified Date: December 1, 2023 / 12:36 pm IST
Published Date: December 1, 2023 12:36 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) निर्माण कंपनी एनसीसी लिमिटेड को नवंबर में 553.48 करोड़ रुपये की दो नई परियोजनाओं के ठेके मिले हैं।

एनसीसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कुल 553.48 करोड़ रुपये में जीएसटी शामिल नहीं है। ये ठेके ‘‘ एक निजी एजेंसी से मिले हैं ’’ और इसमें कोई आंतरिक ठेका शामिल नहीं हैं।

निर्माण क्षेत्र में विशेषज्ञता वाली कंपनी ने ‘नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी’ के नाम से शुरुआत की थी। कंपनी की राजमार्ग, रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में मौजूदगी है।

 ⁠

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में