एनडीएमसी ने व्यापार लाइसेंस शुल्क में 9,800 रुपये तक की वृद्धि की

एनडीएमसी ने व्यापार लाइसेंस शुल्क में 9,800 रुपये तक की वृद्धि की

  •  
  • Publish Date - June 25, 2022 / 09:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न व्यापार लाइसेंस जारी करने एवं उनके नवीनीकरण के शुल्क में 9,800 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।

एनडीएमसी के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि होटल एवं अतिथिगृह के व्यापार लाइसेंस शुल्क में भी वृद्धि की गई है। पंचसितारा होटल के लिए लाइसेंस शुल्क में सर्वाधिक 9,800 रुपये की वृद्धि की गई है और अब यह बढ़कर 75,300 रुपये हो गया है।

इसी तरह 100 बिस्तरों से अधिक क्षमता वाले अतिथिगृह के मामले में व्यापार लाइसेंस का वार्षिक शुल्क 26,200 रुपये से बढ़ाकर 30,100 रुपये कर दिया गया है। हालांकि छोटे अतिथिगृहों के लाइसेंस शुल्क में 400 रुपये की ही वृद्धि की गई है।

नयी दिल्ली क्षेत्र के नगर निकाय ने मांस, मछली एवं अंडे के कारोबार का लाइसेंस शुल्क भी 1,300 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया है।

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यापार लाइसेंस शुल्क की बढ़ी हुई दरें पिछली एक अप्रैल की तारीख से ही लागू मानी जाएंगी।

भाषा प्रेम

प्रेम मानसी

मानसी