एनएचपीसी बॉन्ड के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूरी लेगी

एनएचपीसी बॉन्ड के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूरी लेगी

एनएचपीसी बॉन्ड के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूरी लेगी
Modified Date: January 2, 2026 / 10:16 pm IST
Published Date: January 2, 2026 10:16 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी ने शुक्रवार को एक या कुछ किस्तो में बॉन्ड के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की।

एनएचपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह रकम चालू वित्तवर्ष के लिए उसके उधार लेने की योजना के हिस्से के तौर पर जुटाई जाएगी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि इस बारे में कंपनी का निदेशक मंडल अगले सप्ताह फैसला करेगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘…निदेशक मंडल की एक बैठक आठ जनवरी को होनी है, जिसमें निजी नियोजन के जरिए एक या ज्यादा किस्तों में 2,000 करोड़ रुपये तक के असुरक्षित, विमोचनयोग्य, करयोग्य, संचयी बॉन्ड जारी करके कोष जुटाने के बारे में निर्णय किया जाएगा….।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में