Nifty Share Price: लगातार एक हफ्ते तक गिरावट के बाद बाजार गुलजार, अब एक्सपर्ट ने कह दी ये बात, जानकर झूम उठेंगे निवेशक
Nifty Share Price निफ्टी 50 के शेयर में 0.13% की मजबूती के साथ बाजार बंद हुआ। Market is buzzing after continuous decline for a week, expert said this
- निफ्टी 50 के शेयर 30.25 अंक उछलकर 22,959.50 अंक पर पहुंचा
- निफ्टी में पिछले एक हफ्ते से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया
- मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब निफ्टी अपनी दिशा बदल सकता है
Nifty Share Price: मार्केट में आज काफी उठा-पटक रही। लगातार आठ दिनों की गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज ग्रीन हुए लेकिन अभी भी ये 12.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। मार्केट ने आज निचले स्त से अच्छी रिकवरी की और निफ्टी में पिछले एक हफ्ते से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। वहीं आज बाजार खुलते ही क्रैश हो गया था परंतु बाद में थोड़ा उछाल देखने को मिला। जिसमें निफ्टी 50 के शेयर 30.25 अंक उछलकर 22,959.50 अंक पर पहुंच गया है।
Read More : PM Modi Bageshwar Dham Visit: इस दिन बागेश्वर धाम जाएंगे PM मोदी!, कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन
निफ्टी 50 के शेयर अपने अंतिम बंद मूल्य की तुलना में सोमवार यानी आज 22,959.50 रूपये पर 0.13% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 50 के शेयर आज निम्नतम 22,725.45 रूपये और उच्चतम 22,974.20 रूपये की मूल्य सीमा में ट्रेड कर रहा है। वहीं पिछले 8 दिनों के बाद आज 17 फरवरी 2025 को निफ्टी 50 के शेयर 22,959.50 रूपये पर ट्रेड के साथ +30.25 रूपए की बढ़ोतरी देखी गई। 52 हफ़्तों में निफ्टी 50 के शेयर का निम्नतम स्तर 21,281.45 रूपये और उच्चतम स्तर 26,277.35 रूपये रहा है। निफ्टी 50 के शेयर सोमवार 17 फरवरी को 120 अंक की गिरावट के साथ 22,809 रूपये पर बाजार खुला था और खुलने के कुछ ही देर बाद रिकवरी करते हुए 30.25 अंक या 0.13% चढ़कर 22,959.50 पर बंद हुआ।
एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 में उछाल आता है तो 23,250 का स्तर रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है। उसके बाद 23,400 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस होगा। हालांकि, 23,000 से नीचे बने रहने पर 22,750 और फिर 22,600 की ओर के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। वहीं दूसरे विशेषज्ञ की राय है कि मार्केट निगेटिव खबरों को पीछे छोड़ चुका है। लगातार 9 दिनों तक लाल निशान में निफ्टी की क्लोजिंग इस बात का संकेत देता हैं कि मार्केट में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हुई है। अब निफ्टी अपनी दिशा बदल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



