PM Modi Bageshwar Dham Visit: इस दिन बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी! कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन
PM Modi Bageshwar Dham Visit: इस दिन बागेश्वर धाम जाएंगे PM मोदी!, कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमि पूजन
PM Modi Bageshwar Dham Visit/ Image Credit: Bageshwar Dham Sarkar & Pm modi X Handle
- बागेश्वर धाम आश्रम में कैंसर हॉस्पिटल का होगा निर्माण
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इस कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे
- 200 करोड़ रुपए की राशि होगी खर्च
- इसमें लगभग 100 बिस्तर रहेंगे
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी जानकारी
छतरपुरः PM Modi Bageshwar Dham Visit: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए एक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। महाशिवरात्रि के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को इस निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इस अस्पताल के निर्माण में 200 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इसकी जानकारी खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी है।
उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हर हाल में 22 फरवरी की रात तक बागेश्वर धाम पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व मंच पर अलग पहचान दिलाई है और अब वो खुद इस पुनीत कार्य का शुभारंभ करने आ रहे हैं। इस कैंसर हॉस्पिटल को 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा इसमें लगभग 100 बिस्तर रहेंगे, जहां पर कैंसर मरीजों का इलाज होगा।
बुंदेलखंड को मिलेगी बड़ी सौगात
बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को देखते हुए कैंसर अस्पताल का निर्माण एक बहुत बड़ा कदम होगा। इस अस्पताल के बनने से न सिर्फ बुंदेलखंड बल्कि आसपास के इलाकों के मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि सेवा का सबसे बड़ा केंद्र होगा, जहां जरूरतमंदों को बेहतरीन इलाज मिलेगा।
PM Modi Bageshwar Dham Visit: हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बाबा बागेश्वर ने भक्तों से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने का आह्वान किया है। अब देखना यह होगा कि 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में क्या वाकई पीएम मोदी आते हैं या नहीं।
बागेश्वर धाम जाएंगे #PM मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर दी जानकारी… #CancerHospital | #DhirendraShastri | #PMModi | @bageshwardham | @narendramodi pic.twitter.com/cx5owIQM4k
— IBC24 News (@IBC24News) February 17, 2025

Facebook



