निसान ने दिसंबर में भारत से रिकॉर्ड 13,470 वाहनों का निर्यात किया

निसान ने दिसंबर में भारत से रिकॉर्ड 13,470 वाहनों का निर्यात किया

निसान ने दिसंबर में भारत से रिकॉर्ड 13,470 वाहनों का निर्यात किया
Modified Date: January 5, 2026 / 08:19 pm IST
Published Date: January 5, 2026 8:19 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने दिसंबर महीने में रिकॉर्ड 13,470 वाहनों का निर्यात किया जो पिछले 10 वर्षों में किसी भी महीने का सर्वाधिक आंकड़ा है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिसंबर, 2025 में उसने घरेलू बाजार में 1,902 वाहनों की बिक्री की। इस तरह पिछले महीने निसान की कुल बिक्री 15,372 इकाई रही।

वर्ष 2025 में कंपनी ने भारत में विनिर्मित कुल 12 लाख से अधिक इकाइयों का निर्यात किया।

 ⁠

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा, ‘वर्ष 2025 कंपनी के लिए मजबूती का वर्ष रहा। नई निसान मैग्नाइट की सफलता के दम पर दिसंबर में स्थिर घरेलू बिक्री और अब तक का सर्वाधिक निर्यात हासिल किया गया।’

उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में निसान भारत में एक मजबूत उत्पाद शृंखला पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कंपनी की वैश्विक रणनीति में भारत की अहम भूमिका को रेखांकित करेगी। सभी नए मॉडल ‘मेड-इन-इंडिया’ होंगे और चुनिंदा मॉडलों का निर्यात भी किया जाएगा।

निसान 21 जनवरी को अपने सात सीट वाले नए मॉडल ‘ग्रेवाइट’ को पेश करने जा रही है जबकि चार फरवरी को वह अपने एसयूवी मॉडल ‘टेक्टॉन’ की पहली झलक दिखाएगी।

बयान के मुताबिक, निसान मोटर इंडिया अपने पोर्टफोलियो विस्तार को देखते हुए डीलरशिप और बिक्री नेटवर्क का भी विस्तार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 के अंत तक देशभर में 250 शोरूम स्थापित करने का है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में