एनएमडीसी लौह अयस्क का उत्पादन अप्रैल में 11.42 प्रतिशत बढ़ा

एनएमडीसी लौह अयस्क का उत्पादन अप्रैल में 11.42 प्रतिशत बढ़ा

एनएमडीसी लौह अयस्क का उत्पादन अप्रैल में 11.42 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: May 2, 2023 / 06:43 pm IST
Published Date: May 2, 2023 6:43 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी लिमिटेड का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल, 2023 में 11.42 प्रतिशत बढ़कर 35.1 लाख टन हो गया।

एनएमडीसी ने बीएसई को यह जानकारी दी। पिछले साल इसी महीने में उसने 31.5 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था।

पिछले महीने, कंपनी की बिक्री अप्रैल 2022 के 31.2 लाख टन से लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 34.3 लाख टन हो गई।

 ⁠

लौह अयस्क के अलावा, हैदराबाद स्थित एनएमडीसी तांबा, रॉक फॉस्फेट, चूना पत्थर, डोलोमाइट और जिप्सम जैसे खनिजों की एक विस्तृत श्रृंखला की खोज में भी शामिल है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में