एनएमडीसी क्षमता विस्तार के लिए 2030 तक 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एनएमडीसी क्षमता विस्तार के लिए 2030 तक 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एनएमडीसी क्षमता विस्तार के लिए 2030 तक 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Modified Date: January 28, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: January 28, 2025 8:02 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 10 करोड़ टन सालाना करने के लिए अगले पांच साल में 70,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।

एनएमडीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमिताव मुखर्जी ने मंगलवार को कहा, “यह कोई सामान्य बात नहीं है, यह एक प्राथमिकता वाला प्रयास है और वैश्विक खनन महाशक्ति बनाने की दिशा में जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है।”

कंपनी ने मंगलवार को हैदराबाद में हितधारकों की बैठक आयोजित की, जिसमें 10 करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता हासिल करने के लक्ष्य की दिशा में ‘विजन 2030’ के लिए अपनी योजनाओं और रणनीतियों को साझा करने के लिए मंच का लाभ उठाया गया।

 ⁠

एनएमडीसी ने बयान में कहा कि उसने देशभर के अपने हितधारकों – विक्रेताओं, ठेकेदारों और परामर्शदाताओं के साथ बातचीत की।

बैठक में लक्ष्य प्राप्ति के लिए विस्तार योजनाओं, निकासी रणनीतियों और डिजिटल परिवर्तन पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।

कंपनी ने कारोबारी सुगमता का वादा किया तथा साझेदारों से गति और गुणवत्ता की मांग की।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में