बिजली की कमी बिल्कुल नहीं, भारत ऊर्जा अधिशेष देश के रूप में उभर रहा: मनोहर लाल

बिजली की कमी बिल्कुल नहीं, भारत ऊर्जा अधिशेष देश के रूप में उभर रहा: मनोहर लाल

बिजली की कमी बिल्कुल नहीं, भारत ऊर्जा अधिशेष देश के रूप में उभर रहा: मनोहर लाल
Modified Date: June 10, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: June 10, 2025 4:36 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान देश में बिजली की कोई कमी नहीं हुई और भारत ऊर्जा अधिशेष राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।

मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में बिजली की कमी 0.1 प्रतिशत रही।

उन्होंने कहा कि चूंकि बिजली की मांग मौसम पर निर्भर करती है, इसलिए इस गर्मी के मौसम में भारत की बिजली की अधिकतम मांग 241 गीगावाट (नौ जून को) को छू गई, जबकि पिछले साल 30 मई, 2025 को बिजली की अधिकतम मांग 250 गीगावाट के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थी।

 ⁠

मनोहर लाल ने यह भी कहा कि इस गर्मी के मौसम में बिजली की अधिकतम मांग 270 गीगावाट को छू सकती है।

अभी तक बिजली की अधिकतम मांग अनुमान से कम रही है, क्योंकि मई में बेमौसम बारिश ने घर, दफ्तरों को ठंडा रखने वाले कूलर और एयर कंडीशनर जैसे उपकरणों के इस्तेमाल को कम कर दिया था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में